विज्ञापन

हनुमान के हीरो एक बार फिर से चमके मात्र 50 करोड़ मे बना दी ऐसी फिल्म ,बॉलीवुड तक सभी है हैरान,जाने कोनसी है फिल्म

 12 सितंबर 2025 को हनुमान फिल्म के हीरो "तेजा सज्जा" की एक और शानदार फिल्म रिलीज हुई है। फिल्म का नाम है "मिराई"। इस फिल्म में अपने रिलीज के मात्र दो दिनों के अंदर ही अपने कुल बजट का लगभग आधा काम लिया है । इस फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है।आज के इस लेख में बात करने वाले हैं इस फिल्म के निर्देशन ,बजट ,कमाई, और स्टार कास्ट के बारे में। 


हनुमान के हीरो की एक और फिल्म हुई रिलीज 
Learnsomethingnew.shop mirai movie


तेलुगू सिनेमा के सितारे तेजा सज्जा की नई फिल्म "मीराई", 12 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघर में लगभग आठ भाषाओं में रिलीज हुई है। यह फिल्म 2D और 3D में रिलीज हुई है । इस फिल्म को देशभर के दर्शकों ने पसंद किया है।


स्टारकास्ट


बात करें इसके स्टार कास्ट की तो इसमें लीड रोल में तेजा सज्जा, मंचु मनोज ,श्रिया शरण, जगपति बाबू ,जयराम ,रितिका नायर जैसे प्रसिद्ध कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक घट्टामनेनी ने किया है।


बजट 


इस फिल्म का बजट 50 करोड रुपए है। इस फिल्म के निर्देशक कार्तिक की काफी प्रसिद्ध हो रही है। इस फिल्म के गरुण सम्पती जैसा भव्य दृश्य आपके बांधे रख सकता है। तेलुगू सिनेमा से लेकर बॉलीवुड सिनेमा तक सभी इस बात से हैरान है की मात्रा 50 करोड़ में इतने अच्छे बीएफएक्स की फिल्म बनाना बाकई बेहतरीन है। 


कमाई 
Learnsomethingnew.shop mirai movie


इस फिल्म में अपने रिलीज के पहले दिन ही 12 करोड़ की दमदार कमाई की है और अब तक यह वर्ल्ड वाइड लगभग 40 करोड़ से भी ज्यादा कमा चुकी है। 

रिलीज डेट -12 सितंबर 2025 

स्टार कास्ट- तेजा सज्जा, रितिका नायर ,जगपति बाबू ,जयराम, मंचु मनोज, श्रेया शरन आदि है 

निर्देशक -कार्तिक 

बजट -50 करोड रुपए 

कमाई वर्ल्ड वाइड -लगभग 40 करोड रुपए से अधिक 

फर्स्ट डे कलेक्शन- लगभग 12 करोड रुपए से अधिक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.